बस! एक वजह ।
वजह हजारों होंगी,
थकने की,
लेकिन कोई तो वजह होगी,
दिल से काम करने की।
वजह हजारों होंगी,
डरने की,
लेकिन कोई तो वजह होगी,
लड़ने की।
वजह हजारों होंगी,
हारने की,
लेकिन कोई तो वजह होगी,
जितने की।
वजह हजारों होंगी,
सबसे दूर रहने की,
लेकिन कोई तो वजह होगी,
सबसे मिलजुल के रहने की।
वजह हजारों होंगी,
मायूस रहनेकी,
लेकिन कोई तो वजह होगी,
खुश रहने की।
वजह हजारों होंगी,
जिंदगी से नाराज़ होने की,
लेकिन कोई तो वजह होगी,
जिंदगी जीने की।
बस! एक वजह ।
