देशहित में जो है ।
वही सबके हित मे है ।
हम सबकी जीत , हिंदुस्तान की जीत में है ।
कुर्बान हो गए लाखो, इस देश को आज़ाद करने के लिए ।
आओ मिलके काम करे, इस देश को आबाद करने के लिए ।
सुजलाम सुफलाम देश हमारा, चलो इसे और सुजलाम सुफलाम बनाये ।
कोई पूछे धरती पे स्वर्ग कहा है , तो ‘मेरा भारत’ यही आवाज़ आये ।
देश है, तो हम् है ।
देश है, तो सब है ।
आओ मिलकर देश को और खुशहाल बनाये ।
देशहित में जो है ।
वही सबके हित मे है ।
जय हिन्द ।।।
